Rajasthan ANM Course 2022-23 Offline 1650 Seats

Rajasthan ANM Course 2022-23 Offline Form PDF, 1650 Seats, Last Date, Eligibility, Merit List, Selection Process

Rajasthan ANM Course 2022-23 Admission Form: Rajasthan ANM Course Admission 2022 के लिए राजस्थान महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता विज्ञप्ति जारी कर दी गयी है और आवेदन 21 सितम्बर से शुरू हो गए है। राजस्थान एएनएम प्रवेश फॉर्म 2022-2023/ राजस्थान एएनएम एडमिशन फॉर्म rajswasthya.nic.in से ऑनलाइन भर सकते है।

Rajasthan ANM Course 2022-23 के लिए सभी जिलों के लिए अलग-अलग पद निर्धारित किये गए हैं। यह कोर्स महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण 2022-23 निदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएं राजस्थान जयपुर के अधीन संचालित 33 राजकीय महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्रों पर किया जाता है।

Rajasthan ANM Course 2022-23, 2 वर्ष का होता है जिसमें 6 मई की इंटर्नशिप भी शामिल है। इसके लिए आवेदन फॉर्म 21 सितंबर से 20 अक्टूबर 2022 तक भरे जाएंगे। राजस्थान एनम कोर्स ऐडमिशन 2022 के लिए संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

DETAILS: Rajasthan ANM Course 2022-23

Name Of Recruiting BoardDirectorate of Medical Health & Family Welfare Services Rajasthan Jaipur
Name Of CourseANM ( Auxiliary Nurse Midwifery )
No Of Seats1650
Form Start Date 21/09/2022
Form Last Date 20/10/2022 6:00 PM

निदेशालय , चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवायें , राजस्थान जयपुर के अधीन संचालित 33 राजकीय महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केन्द्रों में सत्र 2022-23 हेतु प्रारम्भ होने वाले महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण पाठ्यक्रम ( 2 वर्ष , जिसमें 6 माह की इन्टर्नशिप भी शामिल है ) में प्रवेश हेतु योग्य महिला अभ्यर्थियों से अवेदन पत्र ( Application form ) आमंत्रित किये जाते है ।

आवेदन करने की तिथि 21 सितम्बर 2022 से अन्तिम तिथि 20 अक्टूबर 2022 निर्धारित है । आवेदन पत्र के साथ दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियां संबंधित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नाम देय 20 / – रूपये ( अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए निःशुल्क ) का पोस्टल आर्डर आवेदन शुल्क के रूप में संलग्न करना आवश्यक है ।

आवेदन पत्र रजिस्टर्ड / साधारण डाक / स्पीड पोस्ट / व्यक्तिशः भिजवाये जा सकते हैं । निदेशालय को भिजवाए जाने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा तथा वे स्वतः ही अस्वीकार माने जायेगें ।

APPLICATION FEE: Rajasthan ANM Course 

  • आवेदन शुल्क संबंधित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नाम देय 20 / – रूपये ( अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए निःशुल्क ) का पोस्टल आर्डर आवेदन शुल्क के रूप में संलग्न करना आवश्यक है ।

AGE LIMIT: ANM Course 2022-23

आयु दिनांक 31.12.2022 को 17 वर्ष से कम तथा 34 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये , अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति तथा अन्य / अति पिछड़ा वर्ग की अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की नियमानुसार छूट देय है । ( जन्मतिथि के प्रमाण हेतु सैकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण की अंकतालिका / प्रमाण पत्र मान्य होगा । )

  • Minimum Age: 17 Years
  • Maximum Age: 34 Years
  • Age Relaxation is applicable as per Rules.

District Wise Admission Capicty: Rajasthan ANM Course 2022-23

प्रशिक्षण हेतु कार्यालय का नामजिलाप्रवेश क्षमता
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीAjmer60
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीBhilwara45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीTonk45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीNagaur45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीBikaner60
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीChuru45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीGanganagar45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीHanumangarh45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीBharatpur60
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीKarouli45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीSwai Madhopur45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीJaipur60
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीAlwar45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीDausa45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीSikar45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीJhujhunu45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीKota60
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीBundi45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीBaran45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीJhalawar45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीUdaipur60
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीBanswara45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीChittorgarh45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी,Rajsamand45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीDungarpur45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीJodhpur60
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीBarmer45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी,Jaislmer45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीSirohi45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीJalour45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीPali45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीPratapgarh45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीKekadi45
Total1650

ELIGIBILITY CRITERIA: Rajasthan ANM Course 2022-23

  • माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान , अजमेर व अजमेर बोर्ड द्वारा जारी अनुदेशिका के अनुसार अन्य मान्यता प्राप्त बोर्डों की इसके समकक्ष सीनियर सैकेण्ड्री परीक्षा नई स्कीम ( 10 + 2 ) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।
  • माध्यमिक शिक्षा बोर्ड , राजस्थान , अजमेर के आदेश क्रमांक मान्यता / ईक्यू / 1045 दिनांक 05.07.2011 एवं पत्रांक 2042 दिनांक 17.11.201 के क्रम में राज्य सरकार की आई.डी. संख्या 586 दिनांक 18.07.2015 के अनुमोदनानुसार जामिया उर्दु अलीगढ बोर्ड से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को इस प्रशिक्षण की प्रवेश प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जावेगा ।

Course Duration: Rajasthan ANM Course 2022-23

  • प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की अवधि 2 वर्ष जिसमें 18 माह का कोर्स और छह माह की इंटर्नशिप होगी।

SELECTION PROCESS: Rajasthan ANM Course 2022-23

Rajasthan ANM Course 2022-23 के लिए अभ्यर्थियों का चयन जिला स्तरीय मेरिट के अनुसार जिला मुख्यालय पर काउंसलिंग द्वारा होगा सत्र प्रारंभ होने की संभावना है नवंबर 2022 है।

  • चयन में राजस्थान के मूल निवासी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी, जिसके लिये सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किये गये मूल निवास प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति संलग्न करना आवश्यक है।
  • माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान अजमेर से सीनियर सैकण्डरी अथवा इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त उत्तीर्ण परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर संबंधित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा पूर्णतया मेरिट के आधार पर जिलेवार, श्रेणीवार मैरिट सूचिया तैयार की जाकर संबंधित संयुक्त निदेशक, जोन से प्रमाणित करवायी जायेंगी। संयुक्त निदेशक, जोन से प्रमाणित श्रेणीवार मेरिट सूचिया निदेशालय को भेजी जायेंगी। तत्पश्चात् निदेशालय के निर्देशन में आरक्षण की श्रेणीवार वरीयता के आधार पर चयन किया जावेगा। काउंसलिंग हेतु पृथक से तिथि निर्धारित कर इसकी सूचना दैनिक समाचार पत्रों / विभागीय वेबसाईट www.rajswasthya.nic.in पर उपलब्ध करा दी जायेगी।
  • मैरिट सूची / चयन सूची मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय एवं संबंधित जिला परिषद कार्यालय में उपलब्ध रहेगी तथा चयनित अभ्यर्थी को पत्र द्वारा भी सूचित किया जावेगा।
  • चयनित अभ्यर्थियों को उनके चयन से संबंधित प्रशिक्षण केन्द्र पर निर्धारित समय सीमा में अपने मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थिति देनी होगी अन्यथा चयन आदेश स्वतः ही निरस्त समझे जायेंगे।
  • चयनित अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज संबंधित प्रशिक्षण केन्द्र प्रभारी के पास रहेंगे और उनका संबंधित बोर्ड / संस्थान से सत्यापन हो जाने पर ही लौटाये जा सकेंगे। यदि सत्यापन के दौरान किसी अभ्यर्थी के कोई दस्तावेज फर्जी पाये जायेंगे तो तत्काल प्रशिक्षण से पृथक करते हुये ऐसे अभ्यर्थी के विरूद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
  • यदि कोई अभ्यर्थी चयन के समय गर्भवती पाई जाती है तो उसके आगामी बैच में बिना पुनः आवेदन किये प्रशिक्षण में सम्मिलित किया जावेगा, बशर्ते अभ्यर्थी चयन की शेष शर्तों के अनुसार पूर्ण पात्रता रखती हो।
  • चयन के संबंध में प्रस्तुत अभ्यावेदन / प्रतिवेदन का निस्तारण इस निदेशालय के निर्देशों के अध्यधीन होगा।
  • समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी काउंसलिंग का समय प्रातः 9:30 से साय 2.00 बजे तक का ही निर्धारित रखेंगे।
  • स्टाईफण्ड चयनित अभ्यर्थियों को नियमानुसार स्टाइपेंड देय होगा।

HOW TO APPLY FORM: Rajasthan ANM Course 2022-23

  • Rajasthan ANM Course 2022-23 के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा।
  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना है।
  • आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए इम्पोर्टेन्ट लिंक के सेक्शन में जाये।
  • यहाँ आपको “Application Form” के सामने “Click Here” पर दबाना है और फॉर्म डाउनलोड हो जायेगा।
  • डाउनलोड किये गए फॉर्म का प्रिंट निकाले और उसमें पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरे।
  • आवेदन फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज की प्रतिया लगाए।
  • 20 / – रूपये ( अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए निःशुल्क ) का पोस्टल आर्डर आवेदन शुल्क के रूप में संलग्न करना आवश्यक है।
  • इसके पश्चात आपको एक लिफाफे में आवेदन फॉर्म को डाल कर दिए गए पते पर भेजना होगा।
  • ध्यान रहे आपका आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि (20 अक्टूबर 2022 को सायं 6:00 बजे) से पहले पहुंच जाना चाहिए।
  • आवेदन पत्र किस पते पर आवेदन पत्र संबंधित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , जो उस जिले के प्रशिक्षण केन्द्र के प्रभारी अधिकारी के कार्यालय में दिनांक 20 अक्टूबर 2022 को सायं 6:00 बजे तक प्रस्तुत किये जा सकते है ।
  • ( आवेदन पत्र रजिस्टर्ड / साधारण डाक / स्पीड पोस्ट / व्यक्तिशः भिजवाये जा सकते है । )
 

IMPORTANT LINK

Application FormClick Here
Admit CardNotify Soon
Tags: No tags

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *